November 20, 2025 1:56 am

युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर, लापरवाही पर उठे सवाल

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित सरकारी शराब दुकान से सील-बंद बोतल में मरा हुआ कीड़ा मिला। देशी शराब के पौवे में कीड़ा तैरता नजर आया। युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

वीडियो वायरल होने के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं अब लोग शराब की निर्माण प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला मामला खैरागढ़ के शासकीय शराब दुकान का है। जहां पर सील-बंद देशी शराब के पौवे में कीड़ा मिला है। मामले में दुकान संचालक ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा- डिस्टलरी से सील पैक बोतलें मिलती हैं, हमारी कोई भूमिका नहीं।

खोल रखी थी शराब बनाने की चलती- फिरती फैक्ट्री
वहीं मुंगेली पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के पास से एक ट्रक टैंकर, आल्टो कार और 35 हजार बल्क लीटर सप्रिट सहित करीब 46 लाख 68 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार ये तस्कर भोपाल से बिलासपुर संप्रिंट ला रहे थे

नकली शराब तैयार करने की थी साजिश
फर्जी स्टीकर, होलोग्राम और ढक्कन लगाकर नकली शराब तैयार करने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!