September 14, 2025 8:24 am

बिहार के इस जिले में 40 BLO पर गिरी गाज, अब जाएगी नौकरी, SIR में कर रहे थे खेला

बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जारी है। चुनाव आयोग अब 30 सितंबर को अंतिम सूची जारी करेगा। वहीं मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करने वाले बीएओ पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।

इसी कड़ी में औराई विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों में लापरवाही सामने आने पर प्रशासन सख्त हो गया है।

औराई बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विनीत कुमार सिन्हा ने 40 बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भेजी गई है, जिसमें इन बीएलओ को निलंबित कर चयनमुक्त करने और आगे की कार्रवाई के लिए डीएम को प्रस्ताव भेजने की बात कही गई है।

कार्रवाई की जद में आने वाले बीएलओ में सबसे ज्यादा आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल हैं, जबकि अन्य में प्रखंड शिक्षक, शिक्षक और पंचायत शिक्षक भी हैं। बीडीओ ने कहा कि अधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद बीएलओ ने मतदाता सूची से जुड़े दस्तावेज समय पर ऑनलाइन अपलोड नहीं किए।

बताया जा रहा है कि लक्ष्य था कि 20 अगस्त तक कम से कम 90% फार्म अपलोड हो जाएं, लेकिन केवल दो बीएलओ ही 50% फार्म अपलोड कर पाए, जबकि बाकी महज 20-30% फार्म ही अपलोड कर सके। प्रशासन ने इसे कर्तव्यहीनता और आदेश की अवहेलना मानते हुए सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement