November 20, 2025 1:52 am

पुत्र ने की पिता की हत्या, शव ले जाने में नंदी गौसेवा संस्थान बना सहारा

शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत जमुआ गांव में रविवार दोपहर एक बेटे ने मामूली विवाद में अपने ही पिता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। विवाद मुर्गा खाने को लेकर हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भेजा। मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शव को गांव लाने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं था। जानकारी मिलने पर समाजसेवी रंजीत बसाक ने निःशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराकर नंदी गौसेवा संस्थान के गौसेवक विकास जोतवानी के माध्यम से शव को सुरक्षित रूप से जमुआ गांव पहुंचाया। यह मानवीय सेवा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों ने संस्थान और समाजसेवी की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्य ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है।

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!