November 20, 2025 12:50 am

युवा कांग्रेस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, नशा व अवैध कारोबार पर कार्रवाई की मांग

शहडोल। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के मार्गदर्शन में और जिला महासचिव निशांत जोशी के नेतृत्व एवं प्रियांशु चौबे (सोनू) की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शहर में बढ़ते नशे, अवैध कबाड़ कारोबार और गांजा तस्करी पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि स्कूल-कॉलेज के छात्र नशे की चपेट में आ रहे हैं। गांजा और अन्य मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है। साथ ही, शहर में अवैध कबाड़ की आड़ में चोरी का सामान खरीदा-बेचा जा रहा है, जिससे आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। युवा कांग्रेस ने नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक, अवैध कबाड़ पर छापेमारी, मादक पदार्थ तस्करों पर सख्त कार्रवाई, युवाओं में जागरूकता अभियान तथा शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग रखी है। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से जिला महासचिव मुसरान खान(भैय्यू), नगर अध्यक्ष नमो गर्ग, वाशिम खान, रेहान खान, शिवांशु दहिया, महबूब खान, यासीफ खान, सत्यम प्रजापति सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!