अब्दुल सलाम कादरी
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि ‘वोट चोरी’ एक मुद्दा है और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) इसे छिपाने के लिए है. मेरा मानना है कि हरियाणा की तरह मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी ‘वोट चोरी’ हुई है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है, आंबेडकर के संविधान पर प्रहार किया जा रहा है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “स्पष्ट रूप से वोट चोरी हुई है. करीब 25 लाख वोट चोरी किए गए हैं, यानी हर आठ में से एक वोट गायब है.” उन्होंने कहा कि आंकड़ों को देखने के बाद उन्हें विश्वास है कि यही स्थिति मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी रही. गांधी ने दावा किया कि यह बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से बना सिस्टम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास और सबूत हैं, जिन्हें समय आने पर सामने लाया जाएगा. उनका कहना था कि असली मुद्दा वोट चोरी का है और SIR प्रणाली इसी को छिपाने का तरीका है.
#WATCH | Pachmarhi, MP: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "Vote chori has been done clearly. 25 lakh votes have been stolen. Every one out of 8 votes has been stolen. After seeing the data, I believe the same has happened in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and… pic.twitter.com/zpVrQOBHUh
— ANI (@ANI) November 9, 2025
राहुल गांधी ने कहा कि “हमारे पास पूरी जानकारी है, अभी हमने उसका एक छोटा हिस्सा ही दिखाया है. असली मुद्दा यह है कि लोकतंत्र और अंबेडकर जी के संविधान पर हमला हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मिलकर यह सब कर रहे हैं. यह देश और भारत माता को नुकसान पहुंचा रही है.”
#WATCH | Pachmarhi, MP: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "We have detailed information. We have shown very little as of now, but the main issue is that there is an attack on democracy and Ambedkar ji's constitution and directly, PM Modi, Amit Shah, and CEC Gyanesh… pic.twitter.com/k5NeYtY805
— ANI (@ANI) November 9, 2025








