November 19, 2025 11:34 pm

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में इंटरव्यू शुरू, इस दिन आएगा रिजल्ट

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) के इंटरव्यू आज से शुरू हो गए हैं. मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू 10 नवंबर से 20 नवंबर तक इंटरव्यू का कार्यक्रम रखा गया है.

वहीं, 20 नवंबर की देर रात ही नतीजे (CGPSC Result 2024) जारी कर दिए जाएंगे. पीएससी कार्यालय पर साक्षात्कार का आयोजन किया गया है.

मुख्य परीक्षा के बाद 643 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित हुए थे. इंटरव्यू के बाद 246 पदों पर भर्ती की जाएगी. सीजीपीएससी (CGPSC 2024) परीक्षा के तहत डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, एक्साइज सब इंस्पेक्टर समेत 17 सेवाओं के लिए पद भरे जाएंगे.

इसमें सबसे ज्यादा 90 पद एक्साइज सब इंस्पेक्टर के लिए हैं, जबकि डिप्टी कलेक्टर के 7 और डीएसपी के 21 पद शामिल हैं. आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के दौरान आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!