November 22, 2024 4:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

क्या बीजेपी होगी 400 पार या फिर बहुमत मिलना भी मुश्किल, देखे टॉप 10 सट्टा बाजारों की भविष्यवाणी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केवल एक चरण का मतदान बाकी है. आगामी 1 जून को सातवें और आखिरी फेज में वोट डाले जाएंगे. एक जून की शाम से ही एग्जिट पोल भी आने शुरू हो जाएंगे.

वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे.

ऐसे में लोगों के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर देश में किस पार्टी की सरकार बन रही है? चुनावों को लेकर सट्टा बाजार भी गर्म है. देश के अलग-अलग सट्टा बाजारों से चौंकाने वाले नंबर सामने आ रहे हैं. कुछ सट्टा बाजारों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आसान जीत की भविष्यवाणी की जा रही है.

क्या कह रहे देश के सट्टा बाजार?

बाजार को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरा कार्यकाल हासिल करेंगे, लेकिन बाजार का मानना है कि भाजपा का ‘400 पार’ का लक्ष्य शायद पूरा नहीं होगा. हालांकि ज्यादातर बाजारों में किसी को बहुमत नहीं दिया गया और एनडीए और इंडिया के बीच कड़ी टक्कर की बात कही जा रही है.

क्या बीजेपी कर पाएगी 400 पार?

फलोदी सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी की है कि आगामी चुनाव नतीजों में बीजेपी 209 सीटें जीत सकती है और एनडीए को कुल 253 सीटें मिलने के आसार हैं जबकि इंडिया ब्लॉक को 246 सीटें मिल सकती हैं.

वहीं, पालनपुर सट्टा बाजार की मानें तो एनडीए को 247 सीटें मिलने जा रही हैं. जिसमें 216 पर बीजेपी जीत हासिल कर सकती है जबकि इंडिया ब्लॉक को इसने 225 सीटें दी हैं. जिसमें से 112 सीटें कांग्रेस को मिलने का अनुमान लगाया गया है.

देश के अन्य सट्टा बाजारों की बात करें तो करनाल सट्टा बाजार ने एनडीए को 263 सीटें हैं जबकि इंडिया ब्लॉक को 231 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इंदौर सराफ और सूरत मघोबी एनडीए को बहुमत मिलने की बात कही है.

लोकसभा चुनाव के लिए सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

सट्टा बाजार भाजपा NDA कांग्रेस INDI गठबंधन
फलोदी सट्टा बाजार 209 253 117 246
पालनपुर सट्टा बाजार 216 247 112 225
करनाल सट्टा बाजार 235 263 108 231
बोहरी सट्टा बाजार 227 255 115 212
बेलगाम सट्टा बाजार 223 265 120 230
कोलकाता सट्टा बाजार 218 261 128 228
विजयवाड़ा सट्टा बाजार 224 251 121 237
इंदौर सराफ 260 283 94 180
अहमदाबाद चोखा बाज़ार 241 270 104 193
सूरत मघोबी 247 282 96 186

अमेठी में फिर जीत सकती हैं स्मृति ईरानी

मुंबई सट्टा बाजार की मानें तो उत्तर प्रदेश में भाजपा को 64 से 66 सीटें मिल सकती हैं. इसने कुछ नेताओं के लिए भी भविष्यवाणी की है. जैसे अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रायबरेली में राहुल गांधी, मैनपुरी में डिंपल यादव, कन्नौज में अखिलेश यादव, मेरठ में अरुण गोविल जीत सकते हैं.

कॉपी

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement