November 22, 2024 10:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

ब्रदर्स ऐकेडमी रांची में सेमिनार का आयोजन

ब्रदर्स ऐकेडमी ने अपनी विशिष्ट कार्यशैली और अथक परिश्रम से रांची शहर में नंबर 1 संस्थान के रूप में खुद को स्थापित किया है और इस प्रतिष्ठा के अनुरूप सतत् रूप से शिक्षण करता रहा है.

ब्रदर्स एकेडमी ने विगत 12 वर्षों से रांची शहर में आइआइटी जी (मेन, एडवांस्ड के परिणामों में नए मानक गढ़ कर शहर को प्रतिष्ठित किया है. आज हम आईआईटी जी एडवांस्ड एंड नीट एचीवर्स-2024 कार्यक्रम के तहत संस्थान की सफलता को सेमिनार के जरिए आप सबों से साझा कर रहे हैं. सेमिनार में आईआईटी (एडवांस) 2024 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले ब्रदर्स ऐकेडमी के छात्र- रोहन, तान्या, श्रेयश संजय, यश राज गुप्ता, तुषार धानुका, सिद्धांत, हर्षित आनंद, प्रियम राज, देव प्रकाश, आकाश कुमार, हर्षल राज एवं नीट 2024 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-आयुष, तनिष्क राज, हर्षवर्द्धन, जान्या एवम अन्य उपस्थित थे.

बराबरी पर रहा फुटबॉल लीग मैच

पांच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित फुटबॉल लीग का मैच सोमवार को एफसी तमाड़ और एफसी पुण्डिदिरी के बीच खेला गया. यह मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ. मैच के दौरान मैदान मे हीरा दास, हरीश चन्द्र मुण्डा, प्रेम पूर्ति, गुप्तेस्वर मुण्डा, महावीर पुरान, नीरज हंस, रितेश कुमार, सुधीर दास, खुदिया मुण्डा, सुभाष स्वांसी, राहुल कुंडू, आशीष गुप्ता एवम अन्य सदस्यगण उपस्थित थे. मंगलवार का मैच एनसी स्पोर्टिंग बनाम जांबाज ब्रदर्स के बीच होगी.

 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement