September 15, 2025 6:09 am

कठुआ में बड़ा आतंकी हमला, घात लगाकर सेना पर बरसाई गोलियां, 4 जवान शहीद

श्रीनगर. आतंकवादियों ने सोमवार को सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. आतंकवादियों ने कठुआ के मचेड़ी इलाके में भारतीय सेना के वाहन पर हमला बोला.

इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी चल रही है. सुरक्षाबलों ने पूर इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही जम्मू रेंज के डीआईजी सुनील गुप्ता जम्मू से एनकाउंटर स्पॉट के लिए रवाना हो गए हैं. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम को भी जम्मू से घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार स्थित बदनोता गांव में हुई, जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement