November 21, 2024 4:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

टीम इंडिया को विदेश से आया न्योता, भारत से रिश्ते सुधारने में जुटा पड़ोसी देश; जश्न मनाने का भेजा है निमंत्रण

Team India Maldives Celebration: टीम इंडिया कुछ दिन पहले ही टी20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने वतन लौटी है. 4 जुलाई को मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई, जिसने समां बांध दिया था.

इसी बीच BCCI ने वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि देकर सम्मानित भी किया. मगर अब मालदीव्स टूरिज़म ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपने देश में वर्ल्ड कप जीत को सेलिब्रेट करने के लिए आमंत्रित किया है.

मालदीव्स मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशन कॉर्पोरेशन (MMPRC) और मालदीव्स एसोसिएशन ऑफ टूरिज़म इंडस्ट्री (MATI) ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए भारतीय टीम को आमंत्रित किया है. यह भी गौर करने वाली बात है कि भारत और मालदीव्स के हालिया रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं. फिर भी टीम इंडिया को न्योता भेजना ऐसा है जैसे दूसरी ओर से रिश्तों को सुधारने का प्रयास हो रहा है.

‘हमें गर्व होगा…’

एमएमपीआरसी और एमएटीआई के अधिकारियों ने अपनी ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा – हमें आपका आदर सत्कार करने में बहुत गर्व महसूस होगा और सुनिश्चित करेंगे कि यहां आप अच्छी यादें बटोर पाएं, खूब आराम कर सकें और कई यादगार अनुभव प्राप्त कर सकें. भारतीय क्रिकेट टीम का मालदीव्स में आना हम सबके लिए गौरव का विषय होगा. हमें सभी प्लेयर्स की मेजबानी का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा. हम आशा करते हैं कि टीम इंडिया यहां अपनी ऐतिहासिक जीत को अच्छे से सेलिब्रेट कर पाएगी.

अब कहां हैं टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी?

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वाड का हिस्सा रहे केवल 3 खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर गए हैं. संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे तीसरे टी20 मैच से टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे. एक तरफ विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. दूसरी ओर अन्य सभी प्लेयर्स को आराम दिया गया है. भारतीय टीम की अगली बड़ी शृंखला श्रीलंका से होनी है, जो जुलाई महीने के अंत में शुरू होगी. भारत का श्रीलंकाई दौरा 27 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त को खत्म होगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 ही वनडे मैच खेले जाएंगे. वनडे सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा भी खेलते हुए दिख सकते हैं.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement