उत्तर प्रदेश में 46 स्टेट हाईवे सहित करीब 196 सड़कों के चौड़ीकरण की तैयारी है। पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव बनाकर योगी सरकार को सौंपा है। मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इन सड़कों के चौड़ीकरण में 6600 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
प्रस्ताव की मुख्य बातें
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सात मीटर चौड़े हाईवे की चौड़ाई बढ़ाकर 10 मीटर करने जा रही है। इससे न सिर्फ जाम की समस्या से निजात मिलेगा, बल्कि हादसों में कमी आएगी। चौड़ीकरण के साथ इन सड़कों पर भार क्षमता में भी वृद्धि की जाएगी।
- योगी सरकार ने लखनऊ-मोहान और मोहान-बांगरमऊ समेत 46 स्टेट हाईवे चिह्नित किए हैं। इनके चौड़ीकरण में 2100 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- 46 स्टेट हाईवे के साथ जिला स्तरीय सड़कें भी चौड़ी की जाएंगी। इनकी चौड़ाई बढ़कर 5.5 मीटर किया जाएगा। कुछ जिला मार्ग 7 मीटर चौड़े किए जाएंगे। पहले चरण में 150 जिला स्तरीय सड़कों का चौड़ीकरण होगा।
40 सड़कों की कराई जांच
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हरदोई, बदायूं, मुजफ्फरनगर, कानपुर, बलरामपुर, बस्ती, प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमगढ़ और जालौन में 40 सड़कों की गुणवत्ता जांची गई। इनमें हरदोई सहित तीन-चार जिलों के नमूने फेल हुए हैं। शेष जिलों के नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
इंजीनियर्स के खिलाफ होगा एक्शन
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान, सलाहकार वीके सिंह और विभागाध्यक्ष योगेश पंवार ने जांच कराई है। इन्होंने सामग्री के नमूने लेकर लैब टेस्टिंग के लिए भेजा है। जहां पता चला कि सामग्री मानक अनुरूप नहीं लगाई गई है। घटिया निर्माण कराने वाले इंजीनियर और ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन की तैयारी की जा रही है।