September 15, 2025 11:10 pm

 तलाकशुदा महिला को नौकरी दिलाने के बहाने बनाया हवश का शिकार, पांच लाख भी ठगे

लखनऊ । राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल में नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चौक में बड़ी काली जी मंदिर निवासी महिला के मुताबिक उनकी मुलाकात अलीगंज के बड़ा चांदगंज निवासी आकाश अवस्थी से हुई थी। उसने खुद को डॉक्टर बताया था। बलरामपुर अस्पताल में संविदा पर नौकरी दिलवाने की बात कही थी। कुछ औपचारिकताएं पूरी करने का झांसा देकर ठाकुरगंज स्थित अपने दूसरे घर पर बुलाया, वहां उनके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर जल्द शादी करने का वादा किया। फिर उनका यौन शोषण करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि आकाश ने नौकरी लगवाने के बदले पांच लाख रुपये वसूलकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। रुपये मांगने पर उसने उनकी पिटाई कर दी। बाद में पीड़िता को यह भी पता चला कि आरोपी विवाहित है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement