September 15, 2025 9:30 pm

छात्राओं से छेड़खानी मामले की सामाजिक संस्थाओं ने की निंदा

रांची। झारखंड अंजुमन,माही,सर्व इंडिया ग्रुप एवं साझा मंच समेत अन्य सामाजिक संस्थाओं की बैठक शनिवार को हुई। शामिल सभी पदधारियों ने गत दिन अपर बाजार में कन्या पाठशाला के छात्राओं से हुई छेड़खानी मामले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक एवं मानसिक विकलांग लोगों को सख़्त सजा दिया जाना चाहिए।कहा कि पुलिस ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार करे। हम सामाजिक तौर पर भी ऐसे लोगों को सजा देने के लिए तैयार है।बैठक में झारखंड अंजुमन के कनवेनर जुनैद अनवर, साझा मंच के इबरार अहमद,सर्व इंडिया ग्रुप के इंजीनियर जुबैर, माही के हाजी नवाब, ख़ालिद सैफुल्लाह आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement