December 23, 2024 10:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

Cubicles Season 4 OTT Release: ऑफिस की पॉलिटिक्स और नई चुनौतियों से जूझेगा ‘पीयूष’

Cubicles Season 4 OTT Release Date: कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ क्यूबिकल्स के अब तक तीन सीन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन को ओटीटी लवर्स ने काफी पसंद किया है.  अभिषेक चौहान, बद्री चव्हाण और निकेतन शर्मा सहित कई कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस से सजी इस सीरीज के चौथे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फाइनली क्यूबिकल्स सीजन 4 की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. चलिए जानते हैं दिव्यांशु मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित सीरीज़ का सीज़न 4 ओटीटी पर कब और कहां रिलीज़ होने जा रहा है?

क्यूबिकल्स सीजन 4 ओटीटी पर कब और कहां देखें?

क्यूबिकल्स का सीजन 4 ओटीटी पर 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाला है. ये मच अवेटेड सीरीज सोनी लिव पर हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में अवेलेबल होगी. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एक्स पर ट्रेलर शेयर करते हुए इसकी अनाउंसमेंट की है. पोस्ट में लिखा लिखा, "नई भूमिकाएं, नए नियम और वही पुराने क्यूबिकल्स. मर्जर और एक्यूजिशन के साथ एडेप्टिबिलिटी ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है. क्यूबिकल्स सीज़न 4, सोनी लिव पर 20 दिसंबर से स्ट्रीम हो रहा है."

क्या है क्यूबिकल्स सीजन 4 की कहानी? 
मच अवेटेड सीरीज 22 साल के कॉलेज ग्रेजुएट पीयूष प्रजापति की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसका किरदार अभिषेक चौहान ने निभाया है. सीरीज में पीयूष एक इंडियन आईटी कंपनी में काम करता है. उसे वर्क प्लेस की पॉलिटिक्स के बीच पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ को बैलेंस करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. सीरीज की कहानी में पीयूष के सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाया गया है जिनका सामना वह तब करता है जब उसे अनिश्चितता से भरी टीम को लीड करने की जिम्मेदारी मिलती है.

क्यूबिकल्स सीज़न 4 की कास्ट और प्रोडक्शन
क्यूबिकल्स सीज़न 4 में पीयूष प्रजापति का किरदार अभिषेक चौहान ने प्ले किया है.  सुनैना चौहान का रोल आयुषी गुप्ता ने निभाया है. गौतम बत्रा के किरदार में बद्री चव्हाण नजर आएंगे,  महेंद्र धुमे के रूप में समीर सक्सेना, अंगद वाघमारे के रूप में शिवांकित परिहार, नेहा केलका के रूप में केतकी कुलकर्णी, ज़ैन मैरी और सुप्रिया के रूप में खुशबू बैद नजर आएंगे. इस सीरीज को टीवीएफ द्वारा बनाया गया है.

 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement