March 14, 2025 11:17 am

आगरा की अदालत में नहीं पेश हुईं कंगना 

आगरा । आगरा की एक विशेष सांसद/ विधायक अदालत ने किसानों के अपमान के मामले में अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत या उनकी ओर से वकील के उपस्थित नहीं होने पर, पुलिस को 29 जनवरी तक गवाह, सबूत और बयानों की जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
मामले में कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए अदालत ने कई बार नोटिस दिए गए हैं। उनके दिल्ली और मनाली के पते पर नोटिस तामिल भी कराए गए हैं, लेकिन कंगना न खुद अदालत में उपस्थित हुईं और न ही अपना पक्ष रखने के लिए किसी वकील को भेजा। यह वाद वरिष्ठ अधिवक्ता और राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा ने दायर किया है। वादी का आरोप है कि कंगना ने अपने बयानों से आंदोलनकारी किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित शहीदों का अपमान किया।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement