March 11, 2025 1:04 am

06 बजे तक की बड़ी खबरें-खबर 30 दिन न्यूज़ नेटवर्क

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बोले प्रशांत किशोर

1-बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने किसी भी अन्य दल से गठबंधन करने की संभावना को खारिज कर दिया। प्रशांत किशोर का कहना है कि जन सुराज बिहार को बदलने का प्रयास है और चुनाव जीतकर किसी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का सवाल ही नहीं उठता।

अरविंद केजरीवाल को लेकर बोले प्रवेश वर्मा

2-अरविंद केजरीवाल के विपश्यना जाने पर सियासी पारा हाई हो गया है। इसे लेकर भाजपा नेता लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं वहीं इस बीच इसे लेकर नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश सिंह वर्मा ने कहा कि वह पहले से ही कहते आ रहे हैं कि वह भागकर पंजाब जाएंगे.अब वहां उनकी सरकार है, वह इसे बचाना चाहते हैं. अब क्या वह राज्यसभा सांसद बनेंगे या पंजाब के सीएम, आने वाले दिनों में यह देखना होगा.”

आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला

3-शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने भ्रष्टाचार को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला किया और एकनाथ शिंदे को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा, “एकनाथ शिंदे के जरिए कई घोटाले हुए हैं। मुख्यमंत्री को एकनाथ शिंदे को बर्खास्त करना चाहिए क्योंकि उन्होंने एमएमआरडीए घोटाला, बीएमसी घोटाला, सड़क घोटाला किया है।

मिशन रोजगार के तहत CM मान ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

4 पंजाब के सीएम भगवंत मान इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं पंजाब सरकार ने मिशन रोजगार के तहत 763 पदों के लिए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में सेहत विभाग कॉरपोरेशन और हायर एजुकेशन विभाग में नियुक्ति पत्र सौंपे। अब तक पंजाब में 50892 नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।

सीएम भजनलाल को अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का मिला निमंत्रण

5- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्यों ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। इस दौरान समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। समिति सदस्यों ने 8 एवं 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए अनुरोध किया।

अबू आजमी को लेकर शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान

6- अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गर्म है। यहां तक की उन्हें निलंबित कर दिया गया है जिसपर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. शाहनवाज ने कहा कि अबू आजमी को निलंबित करना बिल्कुल सही फैसला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगजेब की तस्वीर अपने दफ्तर में लगा लें. आगे उन्होंने कहा, “शिवाजी के राज में औरंगजेब की प्रशंसा करोगे तो यही होगा.” बीजेपी नेता ने कहा कि अबू आजमी जान बूझ के इस तरह की बयानबाजी करके लोगों की भावनाओं से खेलने की कोशिश करते हैं।

जेडीयू नेता नीरज कुमार का बड़ा बयान

7- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच बिहार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता सम्राट चौधरी बनाम राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के राजनैतिक वाक-यु़द्ध में एक के बाद एक अलग अलग पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। इस क्रम में जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास कार्य किये गए हैं उसे नीतीश कुमार ने किया न की लालू यादव ने।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा बयान

8- कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बोफोर्स घोटाले के सिलसिले में निजी जांचकर्ता माइकल हर्शमैन से सबूत मांगने के लिए अमेरिका को न्यायिक अनुरोध भेजने के भारत के प्रयास को ‘राजनीतिक कदम’ बताया। “मुझे लगता है कि यह एक राजनीतिक कदम है। 2004 में, जब अटल बिहारी वाजपेयी सत्ता में थे, तब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था कि राजीव गांधी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। यह न्याय के साथ विश्वासघात है कि इस मामले में एक व्यक्ति का नाम लगातार घसीटा जा रहा है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का हरियाणा सरकार पर आरोप

9- हरियाणा में वित्तीय आपातकाल का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राज्य पर 3.17 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है और हर साल मूल और ब्याज में 60 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर कर्ज लेकर घी पीने की नीति अपनाने का आरोप भी लगाया है।

बीजेपी नेता नारायणन तिरुपति का सीएम एमके स्टालिन पर कटाक्ष

10- तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर कटाक्ष किया। यह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में हिंदी और संस्कृत के प्रचार की निंदा करने के बाद आया है। उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि दक्षिण भारत ने देश की जनसंख्या कम करने में मदद की है, यही वजह है कि उन्हें वित्त आयोग में 0.5% हिस्सा मिला।

 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement