July 22, 2025 11:24 pm

नोएडा में 24 घंटे में कोरोना के 32 नए केस, मासूम बच्ची की संक्रमण से मौत

नोएडा में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। बीते 24 घंटों में 32 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं, जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 190 हो गई है। इनमें 79 पुरुष और 111 महिलाएं शामिल हैं।

सबसे चिंताजनक खबर यह है कि कोरोना संक्रमण की वजह से एक साढ़े तीन महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची का इलाज दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में चल रहा था और उसकी मौत 28 मई को हो गई थी। हालांकि, इस मामले की पुष्टि अब जाकर जिले के स्वास्थ्य विभाग को मिली है।

अस्पताल में तीन मरीज भर्ती, बाकी होम आइसोलेशन में
एसीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने जानकारी दी कि फिलहाल तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची की रिपोर्ट पोर्टल पर देर से अपडेट हुई, इसलिए मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को समय पर नहीं मिल सकी।

बच्ची पहले से थी बीमार
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची को पहले से ही गैस्ट्रोएंट्राइटिस, डिहाइड्रेशन, मेनिनजाइटिस और कोविड निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियाँ थीं। इन स्थितियों ने मिलकर उसकी तबीयत और बिगाड़ दी और अंततः उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। आरडी टीम अब परिजनों से संपर्क में है, ताकि इस मामले से जुड़ी और जानकारियाँ जुटाई जा सकें। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड से जुड़े सभी नियमों का पालन करने और किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement