महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी का विवाद लगातार गहराता जा रहा है. इस पर जमकर राजनीति हो रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर सियासत गरमाई हुई है. उनके बयान से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी किनारा कर लिया है. उन्होंने बयान को गलत बताया है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि निशिकांत का बयान महाराष्ट्र के आम लोगों के लिए नहीं है बल्कि विवाद को हवा देने वाले लोगों के लिए है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा, ‘निशिकांत दुबे ने जो कुछ भी कहा है, वह आम मराठी लोगों के लिए नहीं कहा है, बल्कि उन संगठनों के लिए कहा है, जिन्होंने इस विवाद को हवा दी है. मेरा मानना है कि निशिकांत दुबे का बयान पूरी तरह से सही नहीं है. देश की तरक्की में महाराष्ट्र के योगदान को कोई नकार नहीं सकता और न ही भूल सकता है और अगर कोई ऐसा करता है तो यह पूरी तरह से गलत होगा.’
दरअसल, निशिकांत दुबे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की उस सलाह पर पलटवार किया था, जिसमें उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को गैर-मराठी भाषी लोगों पर निशाना साधने को कहा था. किसी का नाम लिए बगैर निशिकांत ने ‘बहुत बड़े बॉस’ को महाराष्ट्र से बाहर आने की चुनौती दी थी और कहा था, “तुमको पटक पटक के मारेंगे.”
दुबे ने ठाकरे बंधुओं पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘आप कह रहे हैं कि लोगों को मराठी बोलनी होगी. आप किसकी रोटी खा रहे हैं? वहां टाटा, बिड़ला और रिलायंस है. कोई महाराष्ट्र में यूनिट नहीं है. टाटा ने अपनी पहली फैक्ट्री यहीं (बिहार में) लगाई थी. आप लोग हमारे पैसे पर पल रहे हो. तुम कौन सा टैक्स लाते हो और कौन सी इंडस्ट्री तुम्हारे पास है. माइंस हमारे पास हैं. आप लाटशाही कर रहे हो.’
उन्होंने कहा, ‘यदि आपमें इतनी हिम्मत है कि आप हिंदी बोलने वालों को पीटते हैं, तो आपको उर्दू, तमिल और तेलुगू बोलने वालों को भी पीटना चाहिए. यदि आप इतने बड़े ‘बॉस’ हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर आ जाइए, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में आ जाइए, तुमको पटक पटक के मारेंगे. यह अराजकता नहीं चलेगी.’
दुबे की ये टिप्पणी महाराष्ट्र में मराठी विवाद के बीच मुंबई में राज और उद्धव ठाकरे के एक मंच साझा करने के दो दिन बाद आई थी. राज ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘चाहे गुजराती हो या कोई और, मराठी तो आनी ही चाहिए, लेकिन अगर कोई मराठी नहीं बोलता तो उसे पीटने की जरूरत नहीं है. अगर कोई बेकार का ड्रामा करता है तो आपको उसके कान के नीचे मारना चाहिए. राज ने पीटते समय का वीडियो रिकॉर्ड करने से भी मना किया और कहा, ‘पीटे जाने वाले व्यक्ति को यह बताना चाहिए कि उसे पीटा गया है.’
लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली के जंतर-मंतर पर शख्स ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
November 10, 2025
1:31 pm
मनेंद्रगढ़ में चाकूबाजी कांड का पुलिस ने किया खुलासा – 9 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
September 7, 2025
4:25 pm

महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी का विवाद -निशिकांत दुबे के बयान को फडणवीस ने बताया गलत
विज्ञापन



नगर में अजब-गजब हाल, शराब एमआरपी में और दवाई ‘वीआईपी रेट’ में!
November 18, 2025
No Comments
Read More »

अवॉर्ड की आड़ में छुपा सच! RTI में गोंडवाना फॉसिल पार्क के खर्च का हिसाब देने से क्यों डर रहा DFO?
November 18, 2025
No Comments
Read More »

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 1000 से ज्यादा शिक्षकों की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित, क्रमोन्नत वेतनमान का मामला
November 12, 2025
No Comments
Read More »

नोटों के बंडल से भरी कार को पुलिस ने पकड़ा, 3 करोड़ रुपये होने की आशंका,रायपुर से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी रकम
November 12, 2025
No Comments
Read More »
Advertisement
यूपीआई पेमेंट सर्विस में फोनपे और गूगल पे का दबदबा कम करने की तैयारी https://t.co/4YkoqEASUF
— Abdul salam Quadri Journalist (@Abdul_salam_Qdr) February 16, 2024

