Post Views: 36,173
- कहीं आरक्षण की चिंगारी बन न जाए संकट का शोला
- यूपी सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर ने दागे अपनी ही सरकार पर सवाल!
- 370 और राम मंदिर का मुद्दा हल हो सकता है तो फिर मझवार आरक्षण क्यों नहीं
- ओम प्रकाश राजभर, निषाद पार्टी, अपना दल समेत सभी छोटे राजनीतिक दलों में है सरकार से नाराजगी
लखनऊ। जो सवाल अबतक प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दल बीजेपी सरकारों से पूछ रहे थे। अब वही सवाल सरकार में शामिल कैबिनेट मिनिस्टर उठा रहे हैं। सवाल यूपी में योगी सरकार में शामिल चर्चित मंत्री संजय निषाद ने उठाया है।
उन्होंने कहा है कि जब बीजेपी 370 से लेकर राम मंदिर निमार्ण का मुददा हल कर सकती है तो फिर वह निषाद समुदाय को अनुसूचित जाति में आरक्षण देने से पीछे क्यों हट रही है? उन्होंने सरकार से निषाद समुदाय की लंबित मांगों को चुनाव से पहले पूरी करने की अपनी मांग को दोहराया है। दरअस्ल यह संजय निषाद का सवाल नहीं बल्कि यूपी की सियासत में बदलती राजनीतिक करवट की आहट हैं जो ओबीसी ब्लास्ट की तरफ बढ़ती यूपी की राजनीति की तस्वीर दिखाने के लिए काफी है।
