नई दिल्ली: साल 2022 में हरियाणा के भिवानी में हुए नासिर-जुनैद हत्याकांड में कथित रूप से शामिल रहे एक संदिग्ध गोरक्षक ने हरियाणा के पलवल के पास दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार (8 जुलाई) को सामने आई. मृतक की पहचान लोकेश सिंगला के रूप में हुई है.
फरीदाबाद की सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामले में एफआईआर दर्ज की है.
बताया गया है कि आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी पत्नी को भेजा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बजरंग दल के सदस्यों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की वजह से वह यह कदम उठा रहा है. इस वीडियो को उनकी पत्नी ने पुलिस को दिया, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, लोकेश की पत्नी दमयंती ने अपनी शिकायत में कहा कि ये तीनों आरोपी लंबे समय से उनके पति को परेशान कर रहे थे. उन्होंने बताया कि लोकेश नूंह जिले के बिछौर गांव के रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता थे.
वीडियो में सिंगला ने कहा, ‘तीन लोग मुझे लगातार धमका रहे थे. उन्होंने गुंडों को मेरे पीछे भेजा और कहा कि मुझे झूठे मामलों में फंसवा देंगे. भरत भूषण, हरकेश यादव और अनिल कौशिक, ये तीनों बजरंग दल के हथीन से राज्य संयोजक हैं. पुलिस को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’
दमयंती ने आरोप लगाया कि आरोपी उनके पति का पीछा करते थे और उन पर नजर रखते थे, उनके घर आकर उन्हें धमकाते और ब्लैकमेल करते थे. उन्होंने उनके पति को जान से मारने और जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दी थी.
दमयंती ने कहा, ‘मेरे पति इनसे डरे हुए थे और उन्होंने कई बार मुझे इसके बारे में बताया था. वे अंदर से पूरी तरह टूट चुके थे, जिसकी वजह से उन्होंने 5 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली.’
फरीदाबाद के डीएसपी राजेश चेची ने कहा, ‘पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. सभी पहलुओं की जांच की जाएगी.’
ज्ञात हो कि राजस्थान के घाटमीका गांव के दो निवासी- जुनैद और नासिर 15 फरवरी को राजस्थान के भरतपुर से लापता हो गए थे और उनके जले हुए शव एक दिन बाद हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एक बाहन में मिला था.
जुनैद और नासिर 14 फरवरी की सुबह अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए बोलेरो कार से घर से निकले थे, उसी गाड़ी में उनकी जली हुई लाश मिली थी. उनके परिवारों ने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के सदस्यों ने जुनैद और नासिर की हत्या की है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
परिवार की शिकायत के आधार पर राजस्थान के भरतपुर में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा था कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया था.
राजस्थान पुलिस के जांचकर्ताओं ने कहा था कि कम से कम दो कथित गोरक्षक समूह 15 फरवरी को 15 घंटे से अधिक समय तक घायल जुनैद और नासिर के साथ कथित रूप से पूरे हरियाणा में घूमते रहे थे, जिसके बाद अगली सुबह उनके शव एक चारपहिया वाहन में जले हुए पाए गए.
