July 22, 2025 11:18 pm

दिल्ली में स्कूल-कॉलेजों को धमकी पर केजरीवाल का हमला, कहा- कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है

राजधानी दिल्ली में लगातार मिल रही बम धमकी की घटनाओं के बीच राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। सोमवार के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को सेंट थॅामस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को भी ऐसी ही धमकी मिली। इन घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र शासित दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “आज दिल्ली का हर बच्चा और अभिभावक चिंतित है। चार-चार इंजन की सरकार होने के बावजूद राजधानी के शिक्षण संस्थान सुरक्षित क्यों नहीं हैं?” आप नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी इन धमकियों पर गहरी चिंता जताई और कहा कि भाजपा की सरकार दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से विफल रही है।

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की “चार इंजन की सरकारें” दिल्ली पुलिस, उपराज्यपाल, केंद्र सरकार और एमसीडी सभी असफल हो चुकी हैं। उन्होंने दिल्लीवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। हाल के दिनों में दिल्ली के कई शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में भय का माहौल है। पुलिस की ओर से इन मामलों की जांच की जा रही है।

अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर निशाना साधा कि दिल्ली में चार इंजन वाली बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है. उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली में ये क्या हो रहा है? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और मंगलवार को एक और स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है. बच्चे डरे हुए हैं और अभिभावक बेहद चिंतित हैं.

ये धमकी डरावना और चिंताजनक- आप
वहीं आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली में लगातार स्कूलों एवं कॉलेज को बम की धमकियाँ मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है. बच्चे डरे हुए हैं, माता-पिता परेशान हैं. बीजेपी की सरकार सुरक्षा तक देने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इन बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है? कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि देश की राजधानी में अगर स्कूल भी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर क्या सुरक्षित है? लगातार स्कूलों और कॉलेजों को बम की धमकी मिल रही है, बच्चे डर के साए में जी रहे हैं, पैरेंट्स हर सुबह डर के साथ बच्चों को स्कूल भेजते हैं.

दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियों ने राजधानी में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सोमवार को चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके अगले दिन मंगलवार को सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को भी ऐसी ही धमकियाँ मिलीं।

आपको बता दें,कि कुछ महीने पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियाँ मिली थीं, जिससे छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रशासन में डर का माहौल बना था। उस समय भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे और तत्काल सुधार की मांग की थी, लेकिन ‘आप’ का आरोप है कि भाजपा सरकार ने उन चेतावनियों को गंभीरता से नहीं लिया।जिस वजह से बार-बार ये घटनाएं हो रही हैं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement