November 20, 2025 1:55 am

अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- “ये बच्ची का हक है, नेता किस मुंह से वोट मांगते हैं?”

बिहार की एक बच्ची ने स्कूल की बिल्डिंग बनाने की अपील की, जिसे अरविंद केजरीवाल ने वीडियो के साथ शेयर कर नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने इसे बच्ची का हक बताया और व्यवस्था पर सवाल उठाए.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो बिहार के एक सरकार स्कूल की है और इस वीडियो के माध्यम से केजरीवाल ने सरकार पर सीधा सवाल उठाया है. वीडियो में एक बच्ची तपती धूप में स्कूल यूनिफॉर्म में बैठकर पढ़ाई कर रही है और सरकार से एक क्लासरूम की मांग कर रही है. केजरीवाल ने इसे बच्ची का हक बताया और बिहार के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि जो नेता बच्चों को पढ़ने के लिए छत तक नहीं दे पाए, वे किस मुंह से वोट मांगते हैं.

वीडियो में बच्ची पत्रकार के सवाल का जवाब देती है और बताती है कि बारिश या धूप होने पर उन्हें काफी तकलीफ होती है. वह कहती है कि “बिल्डिंग बना दे”, क्योंकि पढ़ाई के समय बारिश होती है तो इधर-उधर भागना पड़ता है, धूप लगती है तो भी जगह बदलनी पड़ती है, और जब कपड़े भीग जाते हैं तो घर जाना पड़ता है. बच्ची बार-बार स्कूल के लिए बिल्डिंग बनवाने की मांग करती है ताकि बच्चों को आराम से पढ़ने का मौका मिल सके.

केजरीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “तेज धूप थी, जमीन तप रही थी और बिहार की एक नन्ही बच्ची उसी तपती जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी. उसकी बस इतनी-सी मांग है कि सरकार उसके लिए एक क्लासरूम बना दे, ताकि वो छांव में बैठकर अपने सपनों को जी सके.” उन्होंने इस मांग को हक बताया और दशकों से कुर्सी पर बैठे नेताओं को कटघरे में खड़ा किया.

यह वीडियो शिक्षा व्यवस्था पर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां बुनियादी ढांचे की भारी कमी है. बच्ची की मासूम अपील ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है और कई लोगों ने इसे “बिहार की शिक्षा व्यवस्था का आईना” कहा है. अब देखना है कि सरकार इस वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया देती है और कोई ठोस कदम उठाती है या नहीं.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!