November 20, 2025 8:32 am

“कांग्रेस और RJD दिवालिया हो चुके हैं…” PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर डिप्टी CM साव ने दिया करारा जवाब

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस को जमकर घेरा है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.

लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बिहार के दरभंगा में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गवासी पूजनीय माताजी के लिए जिस प्रकार से कांग्रेस और RJD के नेताओं ने सार्वजनिक मंच से अपशब्दों और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, वह न केवल शर्मनाक है, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है.

सोशल मीडिया पर साव ने लिखा है कि –

अरुण साव ने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जो आज राहुल गांधी के नेतृत्व में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है. एक गरीब मां का बेटा 11 वर्षों से देश का प्रधानमंत्री बनकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मां भारती की सेवा कर रहा है, तो वह कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा.

आज फिर कांग्रेस पार्टी अपना असली ‘चाल-चरित्र और चेहरा’ दिखा रही है, वही जहर, वही घृणा और घटियापन, जिससे उसने वर्षों तक भारतीय राजनीति को कलंकित किया. गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक, गांधी परिवार ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ झूठ, नफरत और षड्यंत्र की राजनीति को ही अपना मंत्र बना लिया है.

लेकिन इस बार उन्होंने न केवल एक व्यक्ति पर, बल्कि एक मां की ममता पर सीधा वार किया है। यह हर मां और हर बेटे का अपमान है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मर्यादा की सीमाएं लांघकर कांग्रेस और RJD ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे अब नैतिक रूप से पूरी तरह दिवालिया हो चुके हैं. देश के 140 करोड़ जनता इस अपमान को न भूले हैं, न कभी भूलेंगे, और लोकतंत्र में इसका जवाब वे उचित समय पर अवश्य देंगे.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!