November 20, 2025 2:01 am

दिल्ली में झमाझम बारिश से सड़कें बनी स्वीमिंग पूल, कई जगहों पर लंबा जाम; जानें कहां कैसा हाल

दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद अनेक सड़कों पर भारी जलभराव होने से जगह-जगह जाम लग गया। वहीं, राजधानी में भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है।

बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे गाड़ियां फंस गईं और लोग पानी में से होकर गुजरे। प्रीत विहार, डीएनडी, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईएसबीटी, गीता कॉलोनी, राजाराम कोहली मार्ग पर ट्रैफिक जाम है। रिंग रोड (सराय काले खा से आईटीओ) पर जाम लगा हुआ है। वहीं महरौली-बदरपुर रोड भी पूरा जाम है और महरौली से लेकर बत्रा हॉस्पिटल तक जाम लगा हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल रहे वीडियो में दोपहिया वाहन, कारें और मालवाहक वाहन पानी से लबालब भरी सड़कों से गुजरने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं, जबकि स्कूली बच्चे पानी में पैदल चलकर अपने स्कूल पहुंचते नजर आ रहे हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में मौसम खराब रहने की संभावना है। हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन फिलहाल सामान्य है। उड़ानों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।

बता दें कि, मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तामपान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तामपान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। राजधानी में गर्मी और उमस का दौर अब भी जारी है। गुरुवार को दिनभर निकली धूप की वजह से लोगों को 44 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी का अहसास हुआ।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!