September 14, 2025 10:12 am

राजस्व विभाग के सरकारी खसरे नंबर से फर्जीवाड़े का मामले में बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की आशंका

भिलाई। राजस्व विभाग के सरकारी खसरे नंबर से फर्जीवाड़े का मामले में बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। प्रकरण में जांच के बाद बड़े लोगों के शामिल होने का भी शक है।

प्रकरण के खुलासे के बाद दो पटवारियों पर कार्रवाई की गई है। नंदिनी पुलिस के मुताबिक, इस फर्जीवाड़ा का मास्टर माइंड सुंदर नगर वार्ड सिलतरा रायपुर निवासी दीनू यादव है। ग्राम अच्छोटी निवासी एस राम बंजारे, सेक्टर 5 नंद किशोर साहू भी इसमें शामिल है।

बताया गया है कि राजस्व विभाग के पोर्टल को आरोपियों द्वारा हैक कर सरकारी खसरा नंबर अपलोड कर जमीन को अपना बताया गया। जब लोन के लिए सारे दस्तावेज भी फर्जी तरीके से दीनू ने तैयार कर लिए। फिर फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदिनी नगर से 36 हजार रुपए आहरण किया। बैंक से रकम निकालने वाले आरोपी दिनू राम यादव, एसराम बंजारे ने साजिश रचते हुए राजस्व विभाग में फर्जीवाड़ा किया। दस्तावेज तैयार कर जमीन के नाम पर लोन के लिए बैंक में दस्तावेज जाम कर रुपए निकालकर 20 लाख 26 हजार 547 रुपए को नन्द किशोर साहू के खाते में ट्रांसफर कर दिया। भनक लगते ही दीनू और एस राम बंजारे फरार है। आरोपियों ने किस तरह राजस्व विभाग में फर्जीवाडा किया है। दीनू के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement