प्रतीक मिश्रा
शहडोल। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय अवस्थी के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी ने डीजीपी के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि दिनांक 31 अगस्त को रतलाम प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अज्ञात लोगों द्वारा एकत्रित होकर हिंसक वातावरण निर्मित कर एवं उन पर जानलेवा हमला किया गया। इसके पूर्व में भी इस तरह के हमले प्रदेश अध्यक्ष पर हो चुके हैं लेकिन सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश नशे का गढ़ बन चुका है नित नये नशे के उद्योगों की जानकारी प्राप्त हो रही है और वहां से करोड़ों रूपये की सामग्री प्राप्त की जा रही है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी निरंतर नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं, उनका प्रयास है कि प्रदेश नशे से मुक्त हो, प्रदेश उड़ता प्रदेश न बन सके, इसके लिए वो निरंतर आंदोलन कर रहे है और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इसी के चलते उन पर बार-बार हमले किए जा रहे हैं। ताकि वह इस मुद्दे पर चुप हो जायें। प्रदेश भर में पकड़े जा रहे नशे के कारोबारियों के भाजपा नेताओं के साथ करीबी संबंध एवं आरोपियों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर निरंतर आ रही है। ऐसे में इन आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने से इंकार नहीं किया जा सकता और इसी के चलते आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि वो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला कराने का दुस्साहस कर पा रहे हैं। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने डीजीपी से मांग की है कि प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जल्द से जल्द उनको पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश जारी किया जाए। उक्त जानकारी कांग्रेस के प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने दी है।
