मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज बस्तर दौरा है. राजधानी रायपुर में नया नियम लागू हुआ है. रायपुर में मंत्री लखनलाल देवांगन आज श्रम विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज लोरमी जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में विभागों के लंबित निर्माण कार्यों की आज समीक्षा होगी.
CM साय बस्तर में करेंगे दौरा निरीक्षण:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज बस्तर दौरा है. जिसके लिए CM सुबह 09:30 बजे सीएम हाउस से एयरपोर्ट आएंगे, फिर सुबह 09:45 बजे बस्तर के लिए रवाना होंगे. इस बीच बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री दौरा और निरीक्षण करेंगे. दौरे के बाद बस्तर में ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. जिसके बाद सीएम शाम तक वापस राजधानी लौट आएंगे.
नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम लागू:
राजधानी रायपुर में नया नियम लागू हुआ है. दरअसल आज से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा.रायपुर में सुरक्षा पहले होगी, जिसके तहत हेलमेट बिना पेट्रोल पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि रायपुर पेट्रोल पंपों ने ‘हेलमेट है ज़रूरी, वरना पेट्रोल है दूरी’ का बड़ा फैसला लिया है, रायपुर में ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ लोगों ने भी स्वागत किया है.सड़क सुरक्षा की पहल पेट्रोल पंपों पर ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम लागू होगा.
मंत्री देवांगन लेंगे समीक्षा बैठक:
रायपुर में मंत्री लखनलाल देवांगन आज श्रम विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. 11 बजे नया रायपुर मंत्रालय में विभाग की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वह अधिकारियों से विभागों के काम काज का ब्यौरा जानेंगे. साथ ही विभाग से जुड़ी योजनाओं की वह समीक्षा करेंगे. बतादें कि इस बीच मैदानी अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
अरुण साव आज जाएंगे लोरमी:
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज लोरमी जाएंगे. दोपहर 12 बजे लोरमी हाईस्कूल मैदान में कार्यक्रम होगा. जहां पर वह अपनी धर्मपत्नी मीना साव के साथ लोरमी में तीज कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम लोरमी क्षेत्र की 3 हजार महिलाओं के साथ तीज का पर्व मनाएंगे. तीज कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी, लोकगायिका गरिमा दिवाकर कार्यक्रम में शामिल होंगी.
लंबित निर्माण कार्यों की आज समीक्षा:
छत्तीसगढ़ में विभागों के लंबित निर्माण कार्यों की आज समीक्षा होगी. ये बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. जहां पर विभागों के लंबित निरीक्षण प्रतिवेदन की आज से समीक्षा होगी. इस बैठक कि शुरुआत सुबह 11 से 12:30 बजे संसाधन विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की होगी. जहाँ पर मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) करेगी लंबित निर्माण कार्यों की समीक्षा और कार्यपालन अभियंता पेश लंबित कार्यों के दस्तावेज करेंगे. जिसके बाद साढ़े 12:30 से 01:00 बजे तक छग गृह निर्माण मण्डल, छग मेडिकल सर्विसेस, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की होगी. दोपहर 2 बजे से 03:30 बजे तक लोक निर्माण विभाग की बैठक होगी, और 03:30 से 04:30 बजे तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं छग ग्रामीण सड़क विकास अधिकरण विभाग की बैठक ली जाएगी
