प्रतीक मिश्रा
शहडोल। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के मार्गदर्शन पर जिला महासचिव निशांत जोशी की नेतृत्व एवं ब्लॉक अध्यक्ष शेख साजिल (शन्नी) की अध्यक्षता में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को पेट्रोल पंप पर घटिया गुणवत्ता का पेट्रोल एवं कम मात्रा में पेट्रोल दिया जा रहा है। उन्होंने हाल ही मैं पशुपति फीलिंग रेडियो स्टेशन के सामने से 80 रुपए का पेट्रोल भरवारा किंतु उन्हें केवल 40 रुपए के बराबर का ही पेट्रोल दिया गया इसके अतिरिक्त पेट्रोल की गुणवत्ता भी अत्यंत निम्न स्तर की प्रतीत हो रही है, जिससे वाहन में तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। यह न केवल उपभोक्ताओं के साथ आर्थिक धोखाधड़ी है बल्कि आमजन की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पेट्रोल पंप के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि पेट्रोल पंप की जांच हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाए।पेट्रोल की गुणवत्ता का प्रयोगशाला द्वारा जांच कराई जाए। तेल मशीनों की कैलिब्रेशन (मात्रा जांच) करवाई जाए। दोषी पाए जाने पर उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
