November 20, 2025 1:52 am

धनतेरस और दिवाली पर परमट चौक की बर्तन दुकान में विशेष छूट

शहडोल। नगर के परमट चौक स्थित शुक्ला भोजनालय के सामने स्थित प्रतिष्ठित बर्तन दुकान ने धनतेरस और दिवाली के शुभ अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट की घोषणा की है। त्योहार की खुशियों को दोगुना करने के लिए स्टील, तांबा, पीतल, एल्यूमिनियम और अन्य धातुओं के बर्तनों पर 10% से 30% तक की छूट दी जा रही है। दुकान के संचालक निखिल ताम्रकार ने बताया कि इस बार ग्राहकों के लिए विशेष डिज़ाइन वाले बर्तनों की नई रेंज लाई गई है। पूजा थालियाँ, दीपक सेट और किचन आइटम्स सहित अन्य आकर्षक वस्तुएं भी विशेष छूट के साथ उपलब्ध हैं। यह ऑफर 18 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर (दीपावली) तक जारी रहेगा। ग्राहक प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक दुकान पर आकर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं। स्थानीय नागरिकों में इस विशेष छूट को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग अपने घरों की रौनक बढ़ाने के लिए नए और आकर्षक बर्तन खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। परमट चौक की यह दुकान अपनी गुणवत्ता, उचित मूल्य और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है। इस धनतेरस और दिवाली पर यह बर्तन दुकान ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रही है।

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!