November 20, 2025 12:50 am

श्री गणेश पटाखा सेंटर (दुकान नंबर 70) पर दीवाली सेल शुरू, पटाखों पर 50% तक की छूट

शहडोल। दीवाली की तैयारियों ने बाजारों में रौनक बढ़ा दी है और इसी कड़ी में बाणगंगा मेला मैदान में स्थित पटाखा बाजार स्थित श्री गणेश पटाखा सेंटर, दुकान नंबर 70 ने ग्राहकों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। सेंटर पर विभिन्न प्रकार के पटाखों पर 20% से लेकर 50% तक की छूट दी जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।दुकान के संचालक गौरव मंचवानी (बब्बू) ने बताया कि इस वर्ष विशेष छूट के साथ-साथ ग्राहकों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। हमने बच्चों के लिए सुरक्षित पटाखों की खास रेंज उपलब्ध कराई है, जिनमें स्मोक-फ्री और नो-साउंड विकल्प भी शामिल हैं। इसके साथ ही दुकान पर फुलझड़ी, चकरी, अनार, रॉकेट, बम, लॉन्ग रेंज शो पटाखे समेत सैकड़ों वैरायटी उपलब्ध हैं। साथ ही, भीड़भाड़ से बचने के लिए कुशल स्टाफ की व्यवस्था भी की गई है। स्थानीय निवासियों में इस छूट को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कई ग्राहक पहले ही खरीदारी कर चुके हैं और बाकी दिनों में भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। श्री गणेश पटाखा सेंटर, दुकान नंबर 70, पटाखा बाजार में यह ऑफर दीवाली तक सीमित समय के लिए उपलब्ध है।

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!