November 20, 2025 12:50 am

मनेंद्रगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई — PWD के सब इंजीनियर ₹21,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

अब्दुल सलाम क़ादरी

मनेंद्रगढ़। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अंबिकापुर की टीम ने लोक निर्माण विभाग (PWD) में पदस्थ एक सब इंजीनियर छत्रपाल बंजारे (C.P. Banjare) को ₹21,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने कुछ दिन पूर्व एसीबी अंबिकापुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि संबंधित सब इंजीनियर विभागीय कार्य के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी ने प्रारंभिक सत्यापन कराया, जो सही पाया गया। इसके बाद ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई।

योजना के तहत एसीबी की टीम मनेंद्रगढ़ पहुंची और PWD रेस्ट हाउस के कमरा नंबर 2 में निगरानी रखी गई। शिकायतकर्ता को चिन्हित नोटों के साथ वहां भेजा गया। जैसे ही सब इंजीनियर ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि प्राप्त की, टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मौके से ₹21,000 की नकद राशि बरामद की गई और फॉरेंसिक प्रक्रिया के तहत हाथ धुलाई कराई गई, जिसमें रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी बिलों के भुगतान और तकनीकी स्वीकृति के नाम पर ठेकेदारों से अवैध वसूली करता था। एसीबी अब उससे जुड़े अन्य मामलों और अधिकारियों की भी भूमिका की जांच कर रही है।

इस कार्रवाई से पूरे पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मच गया है। ठेकेदारों और आम नागरिकों ने एसीबी की इस सख्त कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि “ऐसे कदमों से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और ईमानदार कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा।”

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!