November 19, 2025 11:35 pm

नोटों के बंडल से भरी कार को पुलिस ने पकड़ा, 3 करोड़ रुपये होने की आशंका,रायपुर से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी रकम

छत्तीसगढ़ की बालोद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मोखा गांव के पास से पीछा करते हुए बालोद थाना क्षेत्र के पड़कीभाट बाईपास में पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग की एक संदिग्ध क्रेटा कार (MH 04 MA 8035) को पकड़ा है.

कार से नोटों से भरे कई बंडल बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल राशि करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका

जानकारी के मुताबिक कार में नोटों को सीट के नीचे बनाए गए गुप्त खांचे में छिपाया गया था. पुलिस ने कार सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह रकम रायपुर से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी और इसके हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

फिलहाल बालोद पुलिस और स्टेट बैंक की टीम संयुक्त रूप से नोटों की गिनती में जुटी है।.कार का पंजीयन महाराष्ट्र के ठाणे जिले से संबंधित बताया जा रहा है.

हो रही है पूछताछ

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रकम 2 करोड़ से अधिक है लेकिन मामले पर पूछताछ और रकम की सटीक गिनती के बाद बड़ा खुलासा संभव है. यह मामला जिले में अब तक की सबसे बड़ी नगदी बरामदगी के रूप में देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियां अब रकम के स्रोत और गंतव्य पर भी नजर रखे हुए हैं. इस कार के बरामद होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. अब पुलिस की जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा,

 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!