Post Views: 208
सत्यनारायण विश्वकर्मा संभाग ब्यूरो
धमतरी – धमतरी जिला ग्राम कंडेल निवासी संतोष कुमार बिप्रे माता श्री पवन गंगा बिप्रे की सुपुत्री बिटिया कुसुमलता बिप्रे ने कक्षा 10 वीं में हाईस्कूल कंडेल में अधिकतम 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार, समाज तथा गांव का नाम क्षेत्र में रोशन किया है कुसुमलता बिप्रे के घर पहुंच बिप्रे समाज ग्रामीण परिक्षेत्र कंडेल एवं ग्राम पंचायत कंडेल के पदाधिकारियों ने बिटिया रानी को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना करते हुए श्रीफल, गमछा, प्रोत्साहन राशि भेंट कर सम्मानित किया।
