नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री संजय शिरसाट को पिछले दिनों आयकर विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया। बताया जाता है कि साल 2019 से 2024 के विधानसभा चुनावों के दौरान उनकी संपत्ति में हुई बढ़ोतरी को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस नोटिस के ठीक एक दिन बाद शिवसेना (यूबीटी) ने संजय राउत ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसके बाद सियासी गरमाहट देखने को मिली।
अब इस वीडियो के आधार शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मंत्री संजय शिरसाट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है। इस बीच मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने मंत्री संजय शिरसाट पर निशाना साधा। आदित्य ठाकरे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 50 खोखे, एकदम ओके। आदित्य ठाकरे ने राज्य के मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि आज संजय शिरसाट बनियान और अंडरवियर में बैठे हैं। हम खोखे (नकदी के डिब्बे) की बात करते हैं, 50 खोखे, एकदम ठीक, वीडियो में साफ दिख रहा है।
