भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में एक कॉलेज की छात्रा ने सीनियर प्रोफेसर से परेशान होकर आत्मदाह कर लिया था। फकीर मोहन कॉलेज की इस छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद कांग्रेस, बीजद समेत कई पार्टियों ने भाजपा सरकार को बुरी तरह से घेर लिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके कहा कि सिस्टम ने उसकी हत्या की है।
राहुल ने भारतीय जनता पार्टी पर भी तंज कसा है। राहुल ने बालासोर की घटना को लेकर एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे भाजपा के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है. उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई – लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताडि़त किया गया, बार-बार अपमानित किया गया. जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे।
भाजपा का सिस्टम आरोपियों को बचाता है
उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, हर बार की तरह भाजपा का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा – और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया। ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है। मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर – देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं और आप? खामोश बने बैठे हैं, देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए. भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए। उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ़ आवाज़ उठाई – लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया।
बिहार में पीडि़त परिवार से मिले कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस अमानवीय घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीडि़त परिजनों से फोन पर बातचीत की है और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को पीडि़त परिजनों से फोन पर बात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने करीब पांच मिनट तक बातचीत कर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। यह बातचीत अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्टï्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के प्रयासों से संभव हुई, जो स्वयं टेटगामा गांव पहुंचे थे।
कॉलेज छात्रा का अंतिम संस्कार
एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीडऩ किए जाने के बाद आत्मदाह करने वाली कॉलेज छात्रा का अंतिम संस्कार मंगलवार को ओडिशा के बालासोर जिले में उसके पैतृक गांव में किया गया। गांव के श्मशान घाट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित हजारों लोगों की मौजूदगी में छात्रा के चचेरे भाई ने उसे मुखाग्नि दी। स्थानीय लोगों ने नम आंखों से छात्रा को अंतिम विदाई दी। उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग श्मशान घाट पहुंचे। छात्रा के पिता की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बेटी ने मुझे लडऩा सिखाया और मैं यह लड़ाई जारी रखूंगा। मुझे न धन की जरूरत है, न किसी मुआवजे की। मुझे मेरी बेटी चाहिए। क्या सरकार मेरी बच्ची को मुझे वापस ला सकती है?’’ जब छात्रा की मां से उनकी मांगों के बारे में पूछा गया तो वे बस इतना ही कह सकीं, ‘‘कृपया मुझे माफ कर दीजिए। मैं कुछ कहने की हालत में नहीं हूं।’’
प्रशासन मदद करने के बजाय खामोश बना रहा : नवीन पटनायक
ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा कि एक शिक्षक द्वारा कथित यौन उत्पीडऩ किए जाने के बाद खुद को आग लगाने वाली कॉलेज छात्रा की मौत ‘‘सिस्टम की नाकामी’’ के कारण हुई। कॉलेज छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए, पटनायक ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘यह सोचकर और भी दुख होता है कि कैसे एक नाकाम सिस्टम किसी की जान ले सकता है। सबसे पीड़ादायक बात यह है कि यह कोई हादसा नहीं था, बल्कि एक ऐसे सिस्टम का नतीजा था जो मदद करने के बजाय खामोश बना रहा। न्याय के लिए लड़ते-लड़ते आखिरकार उस लडक़ी ने अपनी आंखें हमेशा के लिए बंद कर लीं।’’
लखनऊ कोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं। उन पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा चल रहा है। एमपी-एमएलए विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मानहानि मामले में दायर शिकायत का संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी को आरोपी के रूप में तलब किया है। कांग्रेस नेता ने समन के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में याचिका दायर की थी लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली।
