July 22, 2025 11:59 pm

इतने दिन अंतरिक्ष में बिताकर लौटे शुभांशु शुक्ला, पत्नी बोलीं- उनसे मिलना किसी उत्सव से कम नहीं

भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद मंगलवार को धरती पर सकुशल लौट आए। उनके सुरक्षित लौटने की खबर से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई।

शुभांशु की पत्नी कामना शुक्ला ने इस खास मौके को “किसी उत्सव से कम नहीं” बताया। उन्होंने कहा, “उनसे मिलना हमारे लिए किसी त्योहार जैसा है। हम बहुत गर्वित हैं।”शुभांशु ने भी अपनी वापसी पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “पृथ्वी पर वापस आना और अपने परिवार को बाहों में लेना, घर जैसा महसूस हुआ।”

हालांकि, अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु अभी 23 दिन तक ह्यूस्टन में क्वारंटाइन में रहेंगे। इस दौरान उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी और वे धीरे-धीरे पृथ्वी की वातावरणीय स्थिति के अनुकूल होंगे। कामना ने बताया कि उनके स्वागत के लिए घर पर खास तैयारी की गई है – जिसमें घर का बना खाना, परिवार के साथ सुकून भरा समय, और ऐसी कहानियां साझा करना शामिल हैं जो “हमारी धरती से परे की हैं”। भारत की अंतरिक्ष यात्रा के इतिहास में यह एक और गौरवशाली क्षण जुड़ गया है, जिसमें भारतीय वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष यात्रियों की मेहनत साफ झलकती है।

अंतरिक्ष से वापस लौटे शुभांशु की पत्नी कामना ने बताया कि शुभांशु धरती पर वापस सुरक्षित लौट आए हैं, तो हमारा पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने में होगा कि वह अब पृथ्वी के जीवन में आसानी से ढल जाएं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए इस अविश्वसनीय यात्रा के बाद फिर से मिलना अपने आप में एक उत्सव है. कामना ने कहा कि मैं जानती हूं कि अंतरिक्ष में रहने के दौरान उन्हें घर का खाना बहुत याद आया होगा इसलिए मैं अभी से उनके कुछ पसंदीदा व्यंजन बना रही हूं.

अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु अब ह्यूस्टन में क्वारंटाइन में हैं. वह 23 जुलाई तक क्वारंटाइन में रहेंगे. परिवार के करीबी लोग भी उनसे सीमित मुलाकात कर सकेंगे. शुभांशु की पत्नी कामना अपने छह साल के बेटे कियाश के साथ वहां पहले से ही मौजूद थी.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement