मध्य प्रदेश के कटनी जिले में वनकर्मियों पर हमला हो गया। ग्रामीणों ने लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट की। जिससे दो डिप्टी रेंजर और तीन वनरक्षक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। वहीं वन रक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जिले की ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बिहरिया में वनभूमि में अतिक्रमणकारियों की हल बैल से जुताई कर खेती करने की तैयारी थी। वन भूमि पर कब्जे की शिकायत पर वन विभाग के अधिकारियों मौके पर पहुंचे। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिसमें दो डिप्टी रेंजर और तीन वनरक्षक घायल हो गए।
बेरहमी से की मारपीट, पांच घायल
रेंजर अजय मिश्रा ने बताया कि वन भूमि पर दूसरे जिलों के लोग कब्जा कर खेती कर रहे है, जिसमें स्थानीय लोगों का भी संरक्षण रहता है। कब्जे की शिकायत पर स्टाफ मौके पर कब्जा हटाने गया था। जहां पर डिप्टी रेंजर आरके मिश्रा और अशोक कोल के साथ वनरक्षक राजेश शर्मा, रामफल पटेल और राम रामदुलारे मेहरा के साथ बिहरिया निवासी लल्लू बर्मन, रघुवीर सिंह, प्रकाश दाहिया, कालू सिंह, मुकेश बर्मन ने बेरहमी से मारपीट की। जिससे पांचों कर्मियों को चोट आई है।
5 पर मामला दर्ज
इस मामले की शिकायत थाने में की गई है। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर बिहरिया गांव के पांच लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है और जो भी अन्य लोग शामिल होंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
