November 19, 2025 11:34 pm

एसी ट्राइबल विभाग में कर्मचारी की सोते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

शहडोल। जिले के एसी ट्राइबल विभाग कार्यालय में एक कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान सोते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में कर्मचारी अपने कार्यालय कक्ष में कुर्सी पर आराम से सोता हुआ नजर आ रहा है, जबकि आसपास सरकारी दस्तावेज फैले हुए हैं। स्थानीय नागरिकों द्वारा ली गई यह तस्वीर विगत एक हफ्ते पूर्व की बताई जा रही है। फ़ोटो वायरल होते ही नागरिकों ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकारी कर्मचारी खुद ही लापरवाह हैं, तो आम जनता की समस्याओं का समाधान कैसे होगा। यह घटना सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की कार्यसंस्कृति को लेकर चल रही बहस को फिर से उजागर करती है। आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए विभागों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की आवश्यकता है। वहीं इस संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी कारणों से संपर्क नहीं हो पाया है। बता दें की बहु प्रसारित फ़ोटो की चर्चा में बताया गया कि यह तस्वीर लिपिक रजनीश की बताई गई है। वहीं वायरल तस्वीर की पुष्टि खबर 30 दिन नहीं करता है।

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!