November 19, 2025 11:34 pm

जमुना कोतमा एरिया के आमाडांड OCM खदान में “रोड-सेल” के नाम पर उगाही — हर ट्रक से वसूली का खेल, प्रबंधन की मिलीभगत के आरोप

अब्दुल सलाम कादरी। अनूपपुर(कोतमा) SECL के जमुना कोतमा एरिया के आमाडांड OCM खदान में “रोड-सेल” के नाम पर चल रहा कथित वसूली अभियान अब चर्चा का विषय बन गया है। बेहतरीन कोयला छांटकर लो रेट पर दिया जाता है और यही कोयला महंगे दर पर इंडस्ट्रीज को बेचा जाता है। इस पूरे घोटाला कांड में सुनियोजित गिरोह वर्षो से कार्य कर रहा है , इस कोयले घोटाले में secl प्रबंधन की खुली छूट से कोल इंडिया को हर साल करोड़ो रूपये की हानि होती है।

सूत्रों के अनुसार, खदान क्षेत्र में प्रतिदिन दर्जनों ट्रकों से अवैध रूप से राशि वसूली की जाती है, और यह पूरा सिस्टम बेहद संगठित तरीके से चलाया जा रहा है। आरोप है कि प्रबंधन के कुछ लोगों की मिलीभगत से यह अवैध उगाही और कोयले की कालाबाज़ारी बेखौफ जारी है।
जानकारी के अनुसार, खदान से कोयला लेकर निकलने वाले प्रत्येक ट्रक से तय रकम ली जाती है। ट्रक मालिकों और चालकों का कहना है कि अगर कोई विरोध करता है तो उसे अगली बार लोडिंग नहीं दी जाती या फिर वाहन रोक दिया जाता है। ऐसी स्थिति में ट्रक मालिक और चालक दोनों ही दबाव में हैं और खुलकर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं।
सूत्रों का यह भी कहना है कि रोड-सेल की आड़ में खदान से कोयले का कुछ हिस्सा बाहर के बाजार में भी बेचा जा रहा है। इसके लिए एक पूरी चैन तैयार की गई है, जिसमें स्थानीय दलालों से लेकर कुछ ठेकेदार और खदान के अंदरूनी लोग भी शामिल बताए जाते हैं।
हमने इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए कहा है कि खदान क्षेत्र में खुलेआम चल रहे इस “वसूली कारोबार” से सरकारी राजस्व को नुकसान पहुँच रहा है और क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।
खनिज विभाग और एसईसीएल प्रबंधन से इस विषय में प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, परंतु खबर लिखे जाने तक किसी अधिकारी का पक्ष नहीं मिल सका।
फिलहाल, यह देखना होगा कि क्या प्रशासन और secl विजिलेंस और सीबीआई इस गंभीर मामले पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करता है या फिर यह मामला अन्य कई घोटालों की तरह फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!